फिर मद्दगार बनी सेना, जम्मू कमीर और लद्दाख में बर्फ में फंसे 81 लोगों को निकाला सुरक्षित

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 08:01 PM (IST)

जम्मू:  भारतीय वायु सेना ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 81 लोगों को सोमवार को सुरक्षित निकाल लिया।  एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक सप्ताह पहले वायु मार्ग से 286 यात्रियों को निकाला गया था। कारगिल कुरियर सेवा के मुख्य समन्वयक आमिर अली ने कहा, "स्थानीय तौर पर कारगिल कुरियर के नाम से जाने जाने वाले एएन-32 द्वारा 81 यात्रियों को वायु मार्ग से निकाला गया। कारगिल से 53 यात्रियों को जम्मू पहुंचाया गया और जम्मू से 28 यात्रियों को कारगिल ले जाया गया।"

 

लद्दाख के कुल 286 यात्रियों को 12 जनवरी को भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच ले जाया गया था। भारी हिमपात के चलते श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण एएन-32 कारगिल कुरियर सेवा कारगिल और जम्मू के बीच सप्ताह में तीन बार तथा कारगिल और श्रीनगर के बीच सप्ताह में दो बार संचालित होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News