वायुसेना सिंगापुर से भारत लाएगी 352 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना अपने शक्तिशाली मालवाहक विमान आईएल-76 के माध्यम से सिंगापुर से 352 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली ला रही है। दिल्ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ‘‘ आईएल-76 दिल्ली के लिए 352 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर ला रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय से की जा रही इस कोशिश से वर्तमान कोविड-19 स्थिति के बीच ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी। '' पत्र सूचना कार्यालय ने आईएल-76 पर खाली सिलेंडर लादे जाने की तस्वीर साझा की। कोरोना वायरस की इस लहर के चलते यहां अबतक 17,752 लोगों की जान जा चुकी है।

इस बीच,उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के विरूद्ध केंद्र सरकार की अपील पर सुनवाई की। उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के वास्ते ऑक्सीजन की आपूर्ति पर उसके निर्देशों का पालन नहीं किये जाने पर अवमानना की नोटिस जारी की और केंद्र सरकार के अधिकारियों को पेश होने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि उसने तीन मई से दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति किये जाने का आदेश दिया था क्योंकि दिल्ली में महामारी गंभीर दशा में है। पीठ ने कहा, ‘‘ हमें बताइए कि पिछले तीन दिनों में आपने दिल्ली को कितनी ऑक्सीजन आवंटित की।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News