'शरद पवार ने मुझमें जो भरोसा जताया है मैं उसे कायम रखूंगा': प्रत्याशी घोषित करने पर बोले एकनाथ खड़से

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 07:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना जारी रखेंगे जिसने उन्हें राज्य विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है। खड़से ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें राजनीतिक अंधकार में धकेले जाने के बाद राकांपा ने उनका राजनीतिक पुनर्वास सुनिश्चित किया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा को मजबूत करने में 40 वर्ष बिताए। उन्होंने कहा, “मैं अब राकांपा के लिए काम करूंगा और शरद पवार ने मुझमें जो भरोसा जताया है मैं उसे कायम रखूंगा।” खड़से ने दावा किया कि भाजपा ने उन्हें राज्यपाल बनाने और बाद में (पार्टी छोड़ने से पहले) राज्यसभा सीट का प्रस्ताव दिया था लेकिन अंत समय में भागवत कराड को राज्यसभा के लिए नामित कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद के चुनाव में गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को प्रत्याशी नहीं बनाकर भाजपा ने पंकजा के साथ अन्याय किया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News