29 साल पहले जब PM मोदी ने कहा था- 'जिस दिन राम मंदिर निर्माण शुरू होगा मैं वापस आऊंगा'

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखेंगे। पीएम मोदी के राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने के चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर 1991 की मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो को खींचने वाले फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि  आज से ठीक 29 साल पहले राम मंदिर आंदोलन के दौरान 1991 में यह फोटो खींची थी। फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने खुलासा किया है कि तब पीएम मोदी ने उससे बात करते हुए कहा था कि जब राम मंदिर निर्माण शुरू होगा तो मैं वापस आऊंगा'। 

 

'जोशी के साथ अयोध्या गए थे मोदी'
फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीएम मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ अप्रैल 1991 में अयोध्या आए थे और उन्होंने विवादित क्षेत्र का दौरा किया था। त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या में वह एकमात्र फोटोग्राफर थे और VHP से जुड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने यह फोटो खींचा था। त्रिपाठी ने कहा कि मुरली मनोहर जोशी ने पत्रकारों से मोदी का परिचय गुजरात के भाजपा नेता के रूप में करवाया था। त्रिपाठी ने कहा कि जब मैंने और स्थानीय पत्रकारों ने मोदी जी पूछा कि अब आप कब आएंगे तो उन्होंने जवाब दिया था- जिस दिन राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, लौटकर आऊंगा। इसे संयोग ही कहिए कि पीएम मोदी अब अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News