केरल दौरे पर बोले एस जयशंकर, केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है यह पता लगाने आया हूं

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि वह केरल में 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए या वादे करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की पहल के तहत यह पता लगाने के लिए आए हैं कि क्या विभिन्न योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं। केरल के तीन दिवसीय दौरे पर आए जयशंकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की एक बैठक में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री, खुद प्रधानमंत्री की तरह, विभिन्न योजनाओं के तहत लाभों के वितरण के संबंध में जमीनी स्तर पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए हमेशा लोगों से मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि लोगों के पास आते रहेंगे, भले ही कोई भी आगामी चुनाव हो, क्योंकि वे देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ‘‘हर हफ्ते या हर महीने हर दिन काम करने के लिए प्रतिबद्ध'' हैं। जयशंकर ने कहा, ‘‘यह कार्य-उन्मुख सरकार है जो आपकी सेवा में है।'' बाद में, विदेश मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में श्री नारायण गुरु के जन्म स्थान चेम्पाझंथी गुरुकुलम का भी दौरा किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News