जम्मू में प्रशासन ने तय की एचआरसीटी स्कैन की कीमत

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 07:54 PM (IST)

जम्मू : जम्मू प्रशासन ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच सोमवार को हाई-रेजलूशन कम्यूटेड टोमाग्राफी (एचआरसीटी) स्कैन की अधिकतम कीमत तय कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह कीमत तीन सदस्यीय समिति की अनुशंसा पर की गई है जिसका गठन पिछले सप्ताह मरीजों द्वारा जांच के लिए अधिक वसूली करने की शिकायत मिलने के बाद किया गया था।

 

जम्मू जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अंशुल गर्ग ने बताया कि जिले में सामान्य सीटी स्कैन के लिए 1500 रुपये, एचआरसीटी स्कैन (16 से कम स्लाइस) के लिए 2500 रुपये और एचआरसीटी स्कैन (16 स्लाइस से अधिक) के लिए 3000 रुपये कीमत तय की गई है।

 

जम्मू के जिलाधिकारी का पदभार भी संभाल रहे गर्ग ने कहा, "च्च्नयी दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं और यह महामारी के दौरान कोविड-19 मरीजों/संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए प्रभावी होगा।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News