#HowdyModi : मोदीमय हुआ अमेरिका, सड़कों पर लगे स्वागत के पोस्टर व निकाली कार रैली (देखें वीडियो)

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 07:10 PM (IST)

वॉशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हफ्ते के अमेरिका दौरे के लिए शुक्रवार रात को रवाना हो गए । टेक्सास के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी की तैयारियां जोरो पर हैं। सड़कों पर कार्यक्रम के प्रचार के लिए पोस्टर लगे हुए हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया । अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम ह्यूस्टन में होने वाला है, जहां वह 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।अमेरिका जाते हुए आज सुबह-सुबह पीएम मोदी ने फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में 2 घंटे का तकनीकी ठहराव लिया। इस दौरान वह जर्मनी में भारतीय राजदूत मुक्ता तोमर और महावाणिज्य दूत पारकर से मिले ।

PunjabKesariPM मोदी की यात्रा को लेकर अमेरिकी-भारतीय बेहद उत्साहित हैं जिसके चलते ह्यूस्टन में इस वक्त माहौल पूरी तरह से ‘मोदीमय’ हो गया है। सड़कों पर ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के पोस्टर चस्पा हैं, तो लोगों को इसके बारे में बताने के लिए रैलियां निकाली जा रही हैं।शुक्रवार को ही ह्यूस्टन में एक कार रैली निकाली गई, जिसके जरिए इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई। यहां गाड़ियों पर भारत-अमेरिका के झंडों के साथ लोग निकले और कार्यक्रम का प्रचार किया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे, ऐसा पहली बार होगा जब दोनों देश के नेता इस तरह एक बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ट्रंप के अलावा इस कार्यक्रम में अमेरिका के कई सांसद, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स के कई नेता शामिल होंगे।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं, जिसमें 200 से अधिक कलाकार शामिल होने वाले हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी का ये अमेरिकी दौरा एक हफ्ते का है, जिसमें उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। पहला कार्यक्रम ह्यूस्टन में है, इसके बाद वह न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे. न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री को कई कार्यक्रम में हिस्सा लेना है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र में 27 सितंबर को होने वाला भाषण भी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News