मन की बात में PM मोदी से पूछा- लॉकडाउन में नवरात्र व्रत कैसे कर रहे, मिला ये जवाब

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन है साथ इन दिनों चैत्र के नवरात्र भी चल रहे हैं। लॉकडाउन में पीएम मोदी कैसे नवरात्र के व्रत रख रहे हैं लोग इस बारे मेें सवाल पूछ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में इस बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि यह समय बाहर नहीं अपने अंदर झांकनेे का है। रुड़की के शशि नाम के शख्स ने फिटनेस और नवरात्र के उपवास से जुड़े सवाल पूछे थे। इस पर पीएम मोदी ने सीधे तौर पर तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि यह उनकी और शक्ति की भक्ति के बीच का विषय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में बाहर निकलने के लिए मना किया गया है लेकिन यह अंदर झांकने का अवसर है।

 

मोदी ने कहा, 'अपने अंदर प्रवेश करो, यह सही समय है। वहीं मोदी अपने आप को इन दिनों फिट कैसे रख रहे हैं पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि फिटनेस के बारे में बात करेंगे तो यहां बात लंबी हो जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह सोशल मीडिया पर फिटनेस से संबंधित कुछ वीडियोज पोस्ट करेंगे। मोदी ने यह भी कहा कि वह कोई फिटनेस ट्रेनर नहीं हैं, लेकिन योग से उन्हें फायदा जरूर हुआ। देश में कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने आज देशवासियों से मन की बात की और कहा कि जाानता हूं लॉकडाउन से परेशानी तो जरूर हो रही है और उसके लिए मैं माफी भी मांगता हूं लेकिन यह आप लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News