महाराष्ट्र: कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल को मिली मंजूरी रद्द

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने एक अस्पताल को कोविड-19 केंद्र के तौर पर सेवाएं देने के लिए दी गई अनुमति, मरीजों से अत्यधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायतों के मद्देनजर, रद्द कर दी है।

 

अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बालुज इलाके के बजाज नगर में स्थित ‘ममता मेमोरियल अस्पताल’ से कहा गया है कि वह किसी नए कोविड-19 मरीज को भर्ती नहीं करें और पहले से भर्ती मरीजों को उपचार पूरा होने के बाद छुट्टी दे दी जाए।

 

अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी को कई शिकायतें मिली थीं, जिनमें आरोप लगाया गया था कि अस्पताल किसानों और गरीब लोगों से अत्यधिक शुल्क वसूल रहा है। अधिकारी ने बताया कि चव्हाण ने इन शिकायतों की जांच के लिए एक समिति गठित की और उसकी रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने अस्पताल को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दी गई मंजूरी रद्द कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News