ब्रिटेन गृह मंत्रालय के स्थायी सचिव ने प्रीति पटेल से खींचतान कारण दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 04:58 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में गृह मंत्रालय के स्थायी सचिव फिलिप रुथनम ने भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के चलते अपने पद से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ मुकदमा करेंगे क्योंकि उन्हें गलत कारणों के चलते उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा। रुथनम ने गृह मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटेल के इशारों पर उनके खिलाफ पिछले दस दिनों से दुष्प्रचार किया जा रहा था।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पटेल के उस वक्तव्य पर विश्वास नहीं करते जिसमें पटेल ने सभी आरोपों को निराधार और जनहित के खिलाफ बताया था। प्रधानमंत्री की अपील के बाद अपने खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार के बावजूद वह पटेल के साथ काम करने को तैयार थे, लेकिन प्रीति पटेल इस बारे में कोई कोशिश नहीं की।

 

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही पटेल और रुथनम ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि गृह मंत्रालय में सबकुछ सामान्य है और मंत्रालय में कलह को लेकर मीडिया में आ रही खबरें गलत हैं। ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को बयान जारी कर कहा था कि गृहमंत्री और स्थायी सचिव मीडिया में आ रहे कई गलत आरोपों से चिंतित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News