बंगाल हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय सख्त, कहा- तत्काल रिपोर्ट भेजे सरकार

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 09:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लगातार हो रही हिंसा पर गृह मंत्रालय बंगााल सरकार सख्त हो गया है। गृह मंत्रालय ने बंगाल । केंद्र ने पश्चिम बंगाल को एक बार फिर कड़े शब्दों में याद दिलाया कि उसे चुनाव बाद हिंसा पर तत्काल रिपोर्ट भेजनी चाहिए।

गृह मंत्रालय ने कहा कि बिना कोई समय गंवाए चुनाव बाद हिंसा रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाएं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि चुनाव बाद हिंसा की रिपोर्ट अगर तत्काल नहीं भेजी गई तो मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद जगह-जगह हिंसा देखने को मिली, जिसमें अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। बंगाल हिंसा में भाजपा और टीएमसी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडे बंगाल में हिंसा पर उतर आए हैं। हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News