अमित शाह का राजस्थान दौरा, भारत-पाकिस्तान सीमा पर जवानों के साथ रात गुजारेंगे गृह मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 08:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 दिसंबर को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक रात बिताएंगे। गृह मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि शाह 4-5 दिसंबर के बीच राजस्थान की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बीएसएफ कर्मियों के साथ रहेंगे। गृह मंत्री 4 दिसंबर को जैसलमेर जाएंगे और क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली कर रहे बीएसएफ कर्मियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि शाह ऐसे समय पर सुरक्षाबलों से मिलेंगे, जब बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस समारोह जैसलमेर में मनाया जाएगा। यहां पहली बार यह समारोह आयोजित होगा।

पहली बार बीएसएफ जवानों के साथ रात बिताएंगे शाह
सूत्रों ने बताया कि शाह चार दिसंबर को जैसलमेर पहुंचकर देश की पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे और रात में बीएसएफ जवानों द्वारा की जा रही गश्त पर करीब से नजर रखेंगे। वह क्षेत्र में एक सीमा चौकी पर बीएसएफ जवानों के साथ  रात भी बिताएंगे। यह पहला मौका होगा जब गृह मंत्री सीमा के पास बीएसएफ जवानों के साथ रात बिताएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News