गृहमंत्री ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों में कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 09:04 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढते मामलों पर चिंता जताते हुए इस पर रोक लगाने के सभी प्रयास करने को कहा है। शाह ने शुक्रवार को एक बैठक में सभी केन्द्रीय पुलिस बलों के महानिदेशकों के साथ स्थिति की समीक्षा की। 

उन्होंने पुलिस बलों द्वारा कोरोना के खिलाफ अभियान में दिए जा रहे योगदान की सराहना की लेकिन साथ ही पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढते मामलों पर चिंता व्यक्त की। 

बैठक में कोरोना के बढते संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के उपायों पर भी चर्चा की गई। केन्द्रीय बलों के कर्मचारियों की कुशलता और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बैठक में जानकारी दी गई।       

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पुलिस बलों के जवानों के कोरोना से संक्रमित होने के मामले निरंतर बढ रहे हैं और अकेले बीएसएफ में ही 225 जवान इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News