गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीमा पर सुरक्षा के मामले पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और उसे मजबूत बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार किया।
PunjabKesari
बैठक में गृह सचिव सीमा प्रबंधन, विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशकों ने भाग लिया।

बैठक में शाह ने आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर बल दिया। इसके अलावा भ्रष्टाचार, हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर विचार-विमर्श किया और इसे दूर करने पर बल दिया। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों की चिकित्सा सुविधा और प्रशिक्षण पर भी बल दिया और कहा कि इन जवानों के कारण देश की 130 करोड़ जनता सुरक्षित हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News