हिमाचलः हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चलाया स्वच्छता अभियान, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को अपने गृह राज्य हिमाचल के हमीरपुर के दौरे पर थे। अनुराग ठाकुर ने यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर प्लास्टिक की बोतलें उठाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। केंद्रीय मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमीन से उठाई प्लास्टिक की खाली बोतलें
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को हमीरपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते देखा जा सकता है। इस बीच, वह नीचे जमीन पर खाली पड़ी प्लास्टिक की बोतलें उठाना शुरू कर देते हैं। ये वीडियो अब वायरल हो गया है।


अनुराग ठाकुर ने कहा कि अधिकतर देखा जाता है कि प्लास्टिक की चीज़ें ज़मीन पर फेंक दी जाती हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषित होती है।प्लास्टिक का जितना कम उपयोग हो उतना अच्छा है। युवा कार्यक्रम और खेल विभाग की ओर से हमने 1-31 अक्टूबर तक 75लाख किलो कूड़ा इकट्ठा करने का संकल्प लिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News