हिजाब विवाद पर मंत्री जी की दो टूक- सड़कों पर जो चाहें पहनों लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 04:07 PM (IST)

कर्नाटकः कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद मामला दिन-ब-दिन गहराता चला जा रहा है। राज्य के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने बुधवार को कहा कि सरकार हिजाब या केसरी के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जो चाहें पहन सकते हैं, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य है। हमने छात्रों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। इस राजनीति के पीछे कांग्रेस है।
 

एक रिपोर्ट के अनुसार, हिजाब पर प्रतिबंध का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सरकार अनुशासन को प्राथमिकता देगी। हिजाब स्कूल ड्रेस का हिस्सा नहीं है, इसलिए इसे पहनना स्कूलों में प्रतिबंधित होना चाहिए।  
  
वहीं इसके साथ ही शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कर्नाटक में हिजाब विवादपर कहा कि हालात ऐसे हैं कि युवा छात्र धार्मिक नारे लगा रहे हैं। जय श्रीराम हो या अल्लाहू अकबर हो, दोनों ही नारेबाज़ी रुकें।  उन्होंने कहा कि रुककर सोचिए कि छात्र जीवन को क्या बना दिया गया है। धार्मिक पहचान का रक्षक बनने में कोई बहादुरी नहीं है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News