देश में गैर ISI मार्क वाले हेलमेट की बिक्री पर लगा बैन, कानून तोड़ने पर देना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में तैयार किए गए बिना ISI मार्क वाले नकली और खराब क्वालिटी के हेलमेट की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। पिछले साल 26 नवंबर को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बताया था कि देश में वाहन चालकों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार नए नियम लागू कर रही है। इनके तहत अब बगैर ISI मार्क वाले हेलमेट को बेचना या खरीदना गैर कानूनी होगा। इन नए नियमों को अब भारत में लागू कर दिया गया है।

अगर आप गैर ISI मार्क वाले हेलमेट की बिक्री करते हैं तो आपको कम से कम 2 साल की जेल और 2 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। यह नियम गैर ISI मार्क हेलमेट के निर्माता, इम्पोर्टर और विक्रेता पर समान रूप से लागू होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि हैलमेट्स को ISI सेफ्टी मार्क देने का काम ब्योरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS करती है। BIS द्वारा निर्धारित किए गए स्टैंडर्ड के अनुसार सभी हेलमेट बनाने वाली कंपनियों को सर्टिफिकेशन लेना पड़ता है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News