मुंबई में 3 से 5 अगस्त के बीच भारी बारिश की आशंका, गुजरात में भी अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राज्य के कुछ अन्य जिलों में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है। इस अवधि में मुंबई के अलावा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, बीड, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान में नांदेड़, हिंगोली, परभणी, जालना, सांगली और औरंगाबाद में 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

PunjabKesari

IMD के अनुसार, ‘‘भारी से बहुत भारी बारिश'' का अर्थ है 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक वर्षा होना। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने बताया कि 6 अगस्त को विशेष रूप से मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है। राजीवन ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मौसम प्रणाली पूरे मध्य भारत से गुजरात की ओर बढ़ेगी, जिससे भारी बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी पर 4 अगस्त तक एक मौसम प्रणाली दिखाई देगी, जो मध्य भारत से गुजरात की ओर बढ़ रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News