पैगंबर टिप्पणी विवाद: नूपुर शर्मा को मिलेगी राहत या होंगी गिरफ्तार?, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा से निष्कासित हुई नूपुर शर्मा के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पारदीवाला की पीठ नूपुर शर्मा के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दायर मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने पर विचार कर सकती है। नूपुर के वकील ने याचिका दायर कर सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है। 19 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई में अदालत ने नूपुर की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी थी।

 

नुपूर ने अपने खिलाफ देशभर में दर्ज सभी एफआईआर को दिल्ली शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर केंद्र-राज्य और नुपूर शर्मा से एफिडेविट मांगा था। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। सुनवाई के दौरान नूपुर शर्मा की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने उनकी जान को खतरा बताया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News