सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई आज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 06:57 AM (IST)

नई दिल्लीः पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथिततौर पर गलत बयान देने के आरोपों में घिरीं भाजपा से सस्पेंड नेत्री नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी के मामले में बुधावार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 19 जुलाई को हुई सुनवाई में SC ने नुपुर शर्मा को राहत देते हुए उनको गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया था। नुपूर ने अपने खिलाफ देशभर में दर्ज सभी FIR को दिल्ली शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक केंद्र-राज्य और नुपूर शर्मा से एफिडेविट मांगा था।

अपनी जान को खतरा बताया था
नुपूर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करके अपनी जान को खतरा बताकर विभिन्न राज्यों में दर्ज केस दिल्ली शिफ्ट करने की मांग की थी। नुपूर के वकील मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि इस मामले में लगातार नए डेवलपमेंट हो रहे हैं। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। अकेले पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ 3-4  FIR दर्ज की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News