श्रीनगर में दिव्यांग बच्चो को बांटा गया जरूरी सामान

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 07:03 PM (IST)

श्रीनगर: पूरा विश्व दिव्यांग लोगों को समर्पित इंटरनेशनल डे मना रहा है। ऐसे में श्रीनगर में भी जम्मू कश्मीर के दिव्यांग बच्चों को सुनने संबंधित उपकरण बांटे गये। समाज का हर तबका एक साथ आया और स्पेशन एबलड बच्चों की दिल खोलकर मदद की। हियेरिं एडस से लेकर कंबल, कपड़े, खाने का सामान आदि आबिदानंदा होम में बांटा गया।


जनकारी के अनुसार इस काम के लिए समाल कल्याण विभाग और जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी मदद की। इस मौके पर बच्चों ने कई तरहकी प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम में बोलते हुये श्रीनगर के एसएसपी डा हसीब द्राबू ने कहा कि जिला पुलिस एकसे आउटरीच कार्यक्रमों में मदद करने को हर समय तैयार है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पुलिस ने बच्चों के लिए कंप्यूटर और उसका सामान भी दिया था। उन्होंने कहा  िकइस वर्ष उन्होंने बच्चों को कपड़े बांटे हैं। द्राबू ने बच्चों से सकारात्मक सोच रखने को कहा।


स्कूल के प्रिंसिपल मंजूर अहमद ने कहा कि उनके पास अलग-अलग तरह के बच्चे हैं। कुछ को आंशिक रूप् से दिखाई नहीं देता है। कुछ को सुनने मेंसमस्या है। बच्चों को बिना फीस के शिक्षा दी जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News