स्वास्थ्य क्षेत्र राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता : अशोक गहलोत

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 01:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को स्वास्थ्य क्षेत्र को राज्य सरकार की ''सबसे बड़ी प्राथमिकता'' करार दिया। गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 90 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान आम लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने में देश में पहले स्थान पर है। गहलोत ने दावा किया कि देश में केवल 41 फीसदी लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है।

मुख्यमंत्री रविवार को यहां एसएमएस मेडिकल कॉलेज में राजस्थान राज्य दंत परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दंत चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय के साथ लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इसी क्रम में दंत चिकित्सा का महत्व भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर दंत चिकित्सा कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News