स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश के 29 राज्यों में पांच हजार से कम मामले, सक्रिय मरीजों में 50 फीसदी की कमी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सात मई को पीक पर जाने के बाद से कोविड के मामलों में लगभग 69 प्रतिशत की गिरावट आई है। केंद्र सरकार ने बताया कि देश के 29 राज्यों में पांच हजार से कम मामले, सक्रिय मरीजों में 50 फीसदी की कमी आई है। मंत्रालय ने कहा कि तीस राज्यों में पिछले सप्ताह से कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। 

मंत्रालय ने कहा कि देश के 344 जिलों में कोविड-19 के मामलों की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम हैं। जिलों को खोलने के लिए, एक सप्ताह के लिए कोविड संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होनी चाहिए, 70 प्रतिशत से अधिक संवेदनशील आबादी का टीकाकरण किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने बताया कि जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक हमारे पास प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए कोविड-19 की पर्याप्त वैक्सीन होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News