कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट, कहा- चुनौती से निपटने के लिए रेलवे कर रहा मदद

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि देश में अब तक कुल 5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 166 मौतें हुई हैं। अब तक 473 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय की मुख्य बातें 

  • डॉक्टर की सलाह के बिना ना लें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन
  • अफवाहों पर यकीन ना करें, सिर्फ सरकार की बातों पर भरोसा करें। 
  • देश में जरूरी उपकरणों का स्टॉक मौजूद, पीपीई और वेंटिलेटर की आपूर्ति शुरू। 
  • N95 मास्‍क को 8 घंटे तक यूज किया जा सकता है।
  •  अबतक 1,30,000 सैंपल्‍स टेस्‍ट किए गए हैं। 
  • पिछले एक से डेढ़ महीने के बीच पॉजिटिविटी रेंज 3 से 5 प्रतिशत के बीच रही है। इसमें ज्‍यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस चुनौती से निपटने के लिए रेलवे मदद कर रहा है। 3,250 कोचेज को COVID-19 आइसोलेशन यूनिट्स में बदल दिया है। ऐसे 5,000 कोच कन्‍वर्ट किए जाएंगे। रेलवे ने ढाई हजार से ज्‍यादा डॉक्‍टर्स और 35 हजार से ज्‍यादा पैरामेडिक्‍स स्‍टाफ को लगाया है। उनके अस्‍पतालों की पूरी चेन COVID-19 से लड़ाई में लगी है।' अडॉप्‍ट अ फैमिली' कैंपेन के तहत हरियाणा के करनाल में 13 हजार जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News