हाथरस केस: शिया धर्मगुरु के किया UP सरकार का बचाव, विपक्ष को दिया जवाब

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की एक युवती के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। इस मामले पर शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने भी बयान जारी कर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। ऐसी घटनाओं को सरकार की नाकामी न मानते हुए उन्होंने कहा कि ‘योगी आदित्यनाथ हर गांव में मौजूद नहीं रह सकते। हाथरस में हुई घटना पर राज्य सरकार ने कहा है कि उसकी जांच करवाएंगे और हम भी यही चाहते हैं। इस घटना की सही तरीके से जांच हो और दोषी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

क्या इस घटना को उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी मानी जाए? इस सवाल के जवाब में मौलाना जव्वाद ने कहा, ‘नाकामी नहीं है, क्योंकि हर गांव में योगी मौजूद नहीं हैं। असल मसला तो सजा देना का है। हमको यही देखना चाहिए कि आरोपी को, कातिल को सजा मिली या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘देर रात में अंतिम संस्कार कर दिए जाने की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चहिए, तब हम समझेंगे की योगी सरकार ने इंसाफ किया है।’ हाथरस मामले पर तमाम विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं, वहीं आम लोग भी हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News