PM मोदी और केजरीवाल का ट्वीट- कोरोना से लड़ाई में हनुमान देंगे शक्ति, जल्द मिलेगी 'संजीवनी'

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट से जूझ रहा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है जिस वजह से लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से मंदिर भी बंद हैं और ऐसे में बुधवार को पड़ रही हनुमान जयंती के अवसर पर लोग अपने घरों में ही बजरंग बली की पूजा कर रहे हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई अन्य नेताओं ने  लोगों को बधाई दी और राम भक्त हनुमान से इस संकट से उभारने की प्रार्थना की।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया,  भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से हमें जल्द कोरोना के इलाज में संजीवनी मिलेगी।

PunjabKesari

 बता दें कि देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अकेले दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमितों  की संख्या 500 के पार पहुंच गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News