लाउडस्पीकर पर अब कर्नाटक में हंगामा, एक हजार से ज्यादा मंदिरों में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के विरोध में सोमवार को राज्यभर के एक हजार से ज्यादा मंदिरों में सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सुप्रभात भजन बजाए गए।

 

बेंगलुरु, मैसूर, मांड्या, बेलगाम, धारवाड़, हुबली, कलबुर्गी और राज्यभर के अन्य स्थानों के मंदिरों में श्रीराम सेना और अन्य हिंदू समूहों के समर्थन से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने मैसूरु जिले के मंदिर में लाउडस्पीकर पर तड़के पांच बजे हनुमान चालीसा पाठ का उद्घाटन किया।

 

इसके बाद छह बजे  मुथालिक ने संवाददाताओं को बताया कि अगर राज्य सरकार मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो हिंदू कार्यकर्ता आने वाले दिनों में हनुमान चालीसा के पाठ में तेजी लाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News