युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास को गुवाहाटी हाईकोर्ट से लगा झटका, खारिज हुई अग्रिम जमानत याचिका

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने उत्पीड़न के एक मामले में भारतीय युवा कांग्रेस (आई‍‍वाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। आई‍‍वाईसी की असम इकाई की प्रमुख अंगकिता दत्ता ने यह मामला दर्ज कराया था, जिन्हें संगठन से निष्कासित किया जा चुका है। न्यायमूर्ति अजित बोरठाकुर की पीठ ने कहा कि यह याचिकाकर्ता को अग्रिम जमानत देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं है, लिहाजा याचिका खारिज की जाती है।

श्रीनिवास ने 26 अप्रैल को उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर दत्ता की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी रद्द करने की अपील की थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

दत्ता ने दिसपुर थाने में शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि श्रीनिवास ‘‘उनका पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और उनके साथ लैंगिक आधार पर भेदभाव कर रहे हैं और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को शिकायत करना जारी रखने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News