कोरोना से लडने के लिए दो माह का वेतन पीएम फंड में देगी गुड़ा सलाथिया पंचायत

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 09:46 AM (IST)

साबा: कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में पंचायत प्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं। देश व राज्य में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की मदद के लिए जिले के विजयपुर ब्लाक की पंचायत गुड़ा सलाथीयाँ (लोअर) के सदस्यों ने अपने दो माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। सरपंच जतिन्द्र सिंह मक्खनू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

 

बैठक में पंच पोशा सलाथिया, राकेश सलाथिया, कमला देवी, स्मृति सलाथिया, शंभू सलाथिया, टीटू सलाथिया आदि मौजूद रहे। बैठक में सरपंच जतिन्द्र सिंह ने कहा कि देश इस समय एक बड़े संकट से जूझ रहा है इसलिए ऐसे नाजुक समय में सबको आगे आना चाहिए व सरकार को सहयोग करना चाहिए। बैठक में पंचायत सदस्यों ने लोगों से कहा कि वह कोरोना की रोकथाम के लिए लाकडाउन का सख्ती से पालन करें और बाहर आने पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News