J&K: आर्टिकल 370 के लिए बना गुपकर गठबंधन अब लड़ेगा जिला विकास परिषद चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यधारा के सात दलों ने शनिवार को घोषणा की कि वे केन्द्र शासित प्रदेश में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव मिलकर लड़ेंगे। नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी समेत ये सातों दल तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिये बनाए गए गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) का हिस्सा हैं। 

 

आठ चरणों में होगा चुनाव 
जम्मू कश्मीर के निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार डीडीसी और सरपंच तथा पंच के विभिन्न पदों के लिये एक दिसम्बर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में चुनाव होगा। पीएजीडी ने पिछले महीने अपने गठन के बाद जम्मू में हुई पहली बैठक में डीडीसी चुनाव लड़ने का फैसला किया। 


फारूक अब्दुल्ला जारी करेंगे उम्मीदवारों के नाम
गठबंधन के प्रवक्ता सज्जाद गनी लोन ने कहा कि बैठक का एक एजेंडा आगामी डीडीसी चुनाव भी था और समय की कमी के बावजूद, आम सहमति से मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि पीएजीडी सभी औपचारिकताएं पूरी करेगा और इसके अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करेंगे। बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और माकपा नेता एम वाई तारिगामी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News