गुजरात: खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव,  6 लोग घायल, पुलिस तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 09:37 AM (IST)

गुजरात: गुजरात के खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान दो लोगों में हंगामे के बाद जमकर  पथराव हुआ, जिसमें 6 लोग घायल हो गए।  गुजरात के कच्छ जिले में कुछ लोग जबरन एक गरबा स्थल पर घुस गए और वहां हमला किया जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मातर तहसील के उंधेला गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा कि आरिफ और जहीर नामक दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा। उन्होंने पथराव भी किया।

उन्होंने कहा कि 6 लोग घायल हो गए। हमने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।” उन्होंने कहा कि घायलों में घटनास्थल पर तैनात एक होमगार्ड शामिल है। गढ़िया ने कहा कि गांव के चौक पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था और वहां पथराव की सूचना मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News