गुजरातः सैनिटरी सब इन्स्पेक्टर को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 07:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने सूरत महानगरपालिका के एक सैनिटरी सब इन्स्पेक्टर समेत तीन लोगों को एक महिला सफ़ाईकर्मी से रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथ पकड़ लिया। 

पुलिस ने बताया कि एसीबी को ऐसी गुप्त शिकायत मिली थी कि रिश्वतखोर सैनिटरी सब इन्स्पेक्टर डी जी सोलंकी ने उक्त महिला सफ़ाईकर्मी को परेशान नहीं करने और उसका तबादला दूसरे स्थान पर करने और छुट्टियां मंज़ूर करने के लिए 10 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी है। वह अन्य कर्मियों से भी पांच से दस हज़ार की रिश्वत लिया करते थे।

एसीबी ने आज जाल बिछा कर गोतालावाडी- पटेलनगर स्थित मनपा कार्यालय से सोलंकी तथा उसके साथ मिल कर रिश्वत स्वीकार कर रहे दो सफ़ाई कर्मियों एल सी जोगड़यिा और डी ए मकवाना को रंगे हाथ पकड़ लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News