गुजरात: सूरत में फुटपाथ पर सोते हुए 20 मजदूरों पर चढ़ा डंपर, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 15

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। कीम रोड पर डंपर ने सड़क के पास फुटपाथ पर सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया जिनमें से 15 ने दम तोड़ दिया है। पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी मजदूर थे और राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 50 किमी दूर किम-मांडवी रोड पर कोसंबा के पलोडगाम के नजदीक यह दुर्घटना हुई।

 

मध्य रात के आसपास एक तेज रफ्तार डंपर गन्ना लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद असंतुलित होकर इन मजदूरों के ऊपर चढ़ गया। उनमे से 12 की तो मौके पर ही मौत हो गई। 8 घायलों में से तीन ने सूरत के स्मिमेर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर इसके चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है। बताया जाता है कि चालक ने शराब पी रखी थी। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News