गुजरात: डॉक्टरों-चिकित्साकर्मियों ने कोरोना मरीजों के साथ अस्पताल में मनाई दिवाली, देखें वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवाली का त्योहार शनिवार को पूरे देश में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना काल के कारण इस बार दिवाली अलग रही। जहां कई राज्यों में आतिशबाजी पर पाबंदी थी, वहीं इस महामारी से जूझ रहे कई लोगों ने अस्पताल में ही दिवाली मनाई। गुजरात के वडोदरा में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लगों को अपने घर की कमी महसूस न हो इसलिए  डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों ने कोरोना मरीजों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की।

 

वडोदरा के सयाजीराव गायकवाड़ अस्पताल के कोरोना वार्ड में भी दिवाली मनाई गई जिसका वीडियो  सामने आया है। कोरोना संक्रमित मरीज चिकित्साकर्मियों के साथ जमकर डांस कर रहे हैं। डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों की इस छोटी-सी पहल के कारण मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। मरीज और चिकित्साकर्मी गानों की धुनों पर खूब थिरके और मिठाई भी बांटी गई।  चिकित्साकर्मियों ने कहा कि त्योहार वाले दिन परिवार से दूर रहने का दुख वे लोग जानते हैं इसलिए अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए दिवाली खास बनाने के लिए सभी एकजुट हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News