रिसर्च में दावा: गुजरात में दो तरह का कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार से अधिक लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7.53 लाख के पार पहुंच गई है। देश में पहली बार एक दिन में 28,472 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी अवधि में संक्रमण के 37,724 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या करीब 11.93 लाख हो गयी है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के बुरी तरह प्रभावित हुए गुजरात को लेकर एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 

PunjabKesari

प्रदेश में दो तरह के कोविड वायरस
स्टडी में पता चला है कि  प्रदेश में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले 95 फीसदी लोगों में दो तरह के कोविड वायरस मिलने की बात सामने आई है। इस स्टडी में 91 ऐसे म्यूटेशन सामने आए हैं, जो कि दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं मिले हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का दोहरा रूप अब वैज्ञानिकों से लेकर चिकित्सा जगत के लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।  कई लोगों ने यह आशंका भी जताई थी कि गुजरात में कोविड वायरस का स्ट्रेन दुनिया से अलग हो सकता है। कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुए गुजरात में अब तक 2200 लोगों की जान जा चुकी है। 

PunjabKesari

गुजरात में कोविड-19 के 1026 मामले, संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार 
गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1026 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 50,000 को पार कर गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमितों की संख्या 50,465 हो गयी । पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2201 हो गयी । राज्य में मंगलवार को 744 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी । अब तक 36,403 मरीज ठीक हो चुके हैं । राज्य में सबसे ज्यादा सूरत में 298 मामले सामने आए । अहमदबाद में 199 मामले सामने आए । वडोदरा में कोविड-19 के 75 और राजकोट में 58 मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 34 मरीजों की मौत हुई । सबसे ज्यादा सूरत में 21 मरीजों की मौत हुई । स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वडोदरा में दो तथा भावनगर, गिर सोमनाथ, जामनगर, कच्छ और पाटन में एक-एक मरीज की मौत हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में वर्तमान में 11,861 मरीज हैं और इनमें से 82 मरीजों की हालत गंभीर है । राज्य में अब तक 5,62,682 लोगों की जांच हुई है ।

PunjabKesari

अहमदाबाद में कोविड-19 के 199 नए मामले 
राज्य में 4,16,520 लोग पृथक-वास में हैं। इनमें से 2701 लोग पृथक-वास केंद्रों पर हैं और 4,13,819 लोग घर पर हैं। उधर, अहमदाबाद में कोविड-19 के 199 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 24,767 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अहमदाबाद में छह और मरीजों की मौत हो गयी। यहां पर संक्रमण से 1557 लोगों की मौत हो चुकी है । ठीक होने के बाद 205 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी । अहमदाबाद में अब तक 19,413 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी मिल चुकी है । संक्रमण के 187 नए मामले अहमदाबाद शहर से और जिले के ग्रामीण हिस्से से 12 मामले आए । अहमदाबाद नगर निगम ने कहा है कि शहर में ठीक होने की दर 79.9 प्रतिशत हो गयी है । निगम द्वारा मंगलवार दोपहर को जारी बुलेटिन के मुताबिक कुल मामलों में मृत्यु दर 6.4 प्रतिशत है । शहर में सबसे ज्यादा पश्चिमी हिस्सा प्रभावित है । यहां पर कुल संक्रमण के 18 प्रतिशत मामले हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News