गुजरात निकाय चुनाव: मतदान जारी, परिवार के साथ अमित शाह ने डाला वोट

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह-सुबह ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद नगर निगम के मतदाता हैं, लेकिन अभी तक उनके वोट देने के लिए आने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। शाह शनिवार देर रात ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पीपीई किट पहनकर शाम 5 बजे स्वास्थ्य विभाग के नियमों के मुताबिक मतदान करने पहुंचेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि राज्य के 6 नगर निगमों को मिलाकर कुल 11,477 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 3,858 संवेदनशील जबकि 1,656 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। चुनाव के दौरान 13,946 EVM मशीन के जरिए वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए 62,236 पुलिस स्टाफ तैनात किए गए हैं। इन 6  नगर निगमों- अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर में वोट डाले जा रहे हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News