गुजरात कैडर के IPS अधिकारी अनूप कुमार सिंह बने NSG के नए प्रमुख

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 10:24 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को आए एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह की ‘ब्लैक कैट्स कमांडो' बल के डीजी के तौर पर नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है।
PunjabKesari
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘‘यह नियुक्ति पद संभालने की तारीख से 30 सितंबर 2020 तक या अगले आदेश तक होगी।'' एनएसजी की स्थापना 1984 में आतंकवादी तथा हाइजैक जैसी घटनाओं से निपटने में संघीय आकस्मिक बल के तौर पर हुई थी। इस बल के कमांडो के देशभर में पांच हब हैं। इसके अलावा उनका मुख्य कार्यालय गुड़गांव के मानेसर में है। वे कुछ हाई प्रोफाइल वीवीआईपी लोगों की निजी सुरक्षा में भी तैनात हैं। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News