गुजरात:  केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 24 लोग घायल, 15 किमी तक सुनाई दी आवाज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 09:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात का भरूच जिला तेज धमाके का शिकार हुआ। झगड़िया में UPL-5 कंपनी के प्लांट में जबरदस्त ब्लास्ट की घटना सामने आई है। धमाके के साथ लगी आग की चपेट में आने से 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के 2 बजे धमाके के साथ आग लगी। ब्लास्ट इतना तेज था कि 15 किमी से ज्यादा के दायरे में इसकी आवाज सुनाई दी, जिसके चलते लोगों में हड़कंप मचा गया। आस पास के गावों में भूकंप जैसा झटके लगे और लोग घरों से बाहर निकल आए।


कंपनी से अभी भी धुएं का गुबार तेजी से उठ रहा है, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। यूपीएल कंपनी में धमाके के बाद आग लग जाने से करीब 24 कर्मचारी घायल हुए हैं. उन्हें भरूच और वडोदरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News