चार धाम के कपाट खुलने से पहले गाइडलाइन जारी, इस बार भक्त नहीं कर सकेंगे यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के चार धाम के कपाट खुलने से पहले मंदिरों में कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। जारी SOP के मुताबिक बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में केवल रावल, पुजारीगण और मंदिरों से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, कर्मचारी व अधिकारी ही जाएंगे।  सभी की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।

PunjabKesari
तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा स्थगित
इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई है लेकिन चारों धाम के कपाट अपने तय समय पर खुलेंगे। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा जारी किए गए एसओपी के तहत चारों धामों के कपाट रोजाना सुबह सात से शाम सात बजे तक ही खोले जाएंगे। 

PunjabKesari

इस दिन खुलेंगे कपाट
 बद्रीनाथ धाम में कपाट मंगलवार, 18 मई की सुबह 4.15 बजे खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार, 17 मई की सुबह 5 बजे खुलेंगे। गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार, 15 मई की सुबह 7.31 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शुक्रवार, 14 मई की दोपहर 12.15 बजे खुलेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News