कोरोना की दहशत-गांववालों ने पानी पर लगाया पहरा, इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर 5000 रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 16 प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। कोरोना गांव में और न फैले इसके लिए गांवों में बाहरी लोगों की आवाजाही बंद करने के साथ इस महामारी के डर से ग्रामीणों ने तालाब के पानी पर भी पहरा लगा दिया है।

 

पत्थलगांव-जशपुर मार्ग पर स्थित काईकछार ग्राम पंचायत ने गांव में बाहरी लोगों द्वारा तालाब के पानी का उपयोग करने पर पांच हजार रुपए जुर्माना भी रखा है। इस मार्ग पर काईकछार गांव में मुख्य सड़क के किनारे स्थित तालाब के चारों ओर घेराव कर ऐसा ही बैनर लगाया गया है। ग्रामीण समीप बैठ कर देखरेख भी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News