महाराष्ट्र कारोबारी ने दीवार और फर्श की टाइलों में छिपाए थे करोड़ों रुपए,  GST टीम की रेड में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 02:45 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र में एक आंगड़िया कारोबारी के दफ्तर पर GST टीम की रेड में 9.5 करोड़ नकद और 20 किलो चांदी के ईंट मिली। GST की टीम ने मुंबई के कालबादेवी में एक आंगड़िया कारोबारी के दफ्तर पर छापेमारी की। कारोबारी ने जमीन के अंदर कैविटी बनाकर करोड़ों रुपए के नोट और चांदी को छिपा कर रखा गया था लेकिन  GST टीम ने इसका पर्दाफाश किया। छोटे से ऑफिस में शख्स ने कैविटी बनाकर करोड़ों के नोट रख कर टाइल्स से उसे छिपा दिया गया था हालांकि इसके बावजूद टीम ने कार्रवाई कर बोरे में  9.5 करोड़ नकद और 20 किलो चांदी के ईंट मिले।
 

 
बता दें कि यह आंगड़िया कारोबारी पहले भी विवादों में आ चुका है, दरअसल, IPS अधिकारी सौरभ त्रिपाठी पर इनकी तरफ से आरोप  लगे थे कि ज़ोन-2 के DCP रहते हुए उन्होंने आंगड़िया व्यापारियों से 10 लाख रुपए हर महीने हफ्ता मांगा था, जिसके बाद  आंगड़िया व्यापारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी।  शिकायत के बाद मार्च महीने में महाराष्ट्र सरकार ने आरोपी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सौरभ त्रिपाठी को निलंबित कर दिया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News