अलविदा 'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह'-PM मोदी बोले, राष्ट्र आपके योगदान को कभी नहीं भूलेगा...राष्ट्रपति ने भी जताया दुख

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि उन्होंने देश की जो सेवा की, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनको नमन किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण के निधन पर शोक व्यक्त किया।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की। उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।''

PunjabKesari

 राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्र हमेशा वरुण सिंह का आभारी रहेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अदम्य साहस का परिचय दिया। बता दें कि इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी। वरुण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News