शोपियां एवं पुलवामा में CRPF कैंप पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले, 3 कर्मी घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 11:53 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां एवं पुलवामा जिलों में शनिवार को आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविरों पर ग्रेनेड फेंके जिससे तीन कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ये हमले उस दिन हुए हैं जब इस अर्धसैनिक बल ने जम्मू में अपना 83 वां स्थापना दिवस मनाया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जो पहली बार राष्ट्रीय राजधानी से बाहर मनाया गया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रात लगभग आठ बजकर 10 मिनट पर, आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के ज़ैनापुरा इलाके के बाबापोरा में सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका।'' 

उन्होंने कहा कि इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। अधिकारी के अनुसार एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल इलाके के नोडाल में सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन पर एक ग्रेनेड फेंका। इस हमले में सीआपीएफ के दो ट्रूपर घायल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News