ग्रेनुअल्स इंडिया को DRDO से कोविड-19 दवा बनाने और विपणन का लाइसेंस मिला

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 10:28 PM (IST)

नई दिल्लीः दवा निर्माता कंपनी ग्रेनुअल्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे कोविड-19 के उपचार में काम आने वाली दवा 2-डी ऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के उत्पादन और विपणन के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से लाइसेंस प्राप्त हुआ है। ग्रेनुअल्स इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि डीआरडीओ द्वारा विकसित 2-डी ऑक्सी-डी-ग्लूकोज को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से मध्यम से गंभीर कोविड-19 रोगियों में सहायक चिकित्सा के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति मिली है। 
PunjabKesari
उसने कहा कि भारतीय बाजार में इस दवा को जल्द से जल्द लाने के लिए कंपनी डीआरडीओ की टीम के साथ लगातार काम कर रही है। यह दवा मरीज के ठीक होने में लगने वाले औसत समय को ढाई दिन और ऑक्सीजन की मांग को 40 प्रतिशत तक कम कर देती है। ग्रेनुअल्स इंडिया के शेयर बीएसई पर बृहस्पतिवार को पिछले कारोबारी दिवस की तुलनाए में 0.22 प्रतिशत घटकर 344.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News