दुर्गा अष्टमी के मौके पर दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में हुई भव्य आरती, आप भी घर बैठें करें द

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 10:02 AM (IST)

नेशन डेस्क: शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जा रही है। इस अवसर पर मंदिरों में परंपरागत पूजा के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष आराधना भी की जा रही है। दुर्गा अष्टमी के मौक पर दिल्ली के प्राचीन झंडेवालान मंदिर में आज भव्य आरती की गई। 

 

झंडेवालान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है। कोरोना काल के बीच भी देवी मां की भक्ति और श्रद्धा में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। हालांकि इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क लगाकर ही मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के अंदर न तो किसी तरह का प्रसाद दिया जा रहा है और न ही भक्तों को प्रसाद चढ़ाने की इजाजत है।

 

इस बार झंडेवालान मंदिर ने भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए 8 अलग-अलग रथों पर सवार आदि शक्ति मां झंडेवाली की झांकियां शहर के विभिन्न हिस्सों में निकालने का फैसला लिया था। नवरात्र के नौ दिन रोज एक रथ से शहर के अलग अलग 3-4 स्थानों पर भक्तों को मां का दर्शन कराया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News