राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- गोदामों में अनाज जरूरत से ज्यादा लेकिन लोग भूखे मर रहे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत मोदी सरकार द्वारा निर्मित आपदाओं से पीड़ित है। भुखमरी से होने वाली मौतों की कहानियां, खासकर बच्चों की, दिल दहला देने वाली हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत मोदी निर्मित आपदाओं से पीड़ित है। भुखमरी से होने वाली मौतों की कहानियां, खासकर बच्चों की, दिल दहला देने वाली हैं। जब गोदामों में जरूरत से ज्यादा अनाज है, लोग भूखे मर रहे हैं तो GOI इसकी अनुमति कैसे दे सकती है? बता दें कि हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भुखमरी नेपाल और पाकिस्तान से भी ज्यादा हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News