सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को लेकर राहुल गांधी ने सरकार से की यह अपील

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 10:47 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की चिंताओं का निदान किया जाए। 
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के आकांक्षी युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उनसे मुलाकात की थी और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया था। 

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भारत सरकार को सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके उचित समाधान निकालना चाहिए, ताकि महामारी के कारण दो साल तक परीक्षा देने का अवसर गंवाने वाले युवाओं का भविष्य प्रभावित नहीं हो।'' गौरतलब है कि बड़ी संख्या में युवा मांग कर रहे हैं कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के दो और अवसर प्रदान किये जाएं। वे अपनी मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News