जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरियां बिक्री के लिए नहीं, चयन के लिए योग्यता ही एकमात्र मानदंड : मेहता

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 11:41 PM (IST)


श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ए के मेहता ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों के लिए चयन प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए योग्यता ही एकमात्र मानदंड है।

मेहता ने कहा, च्च्आपको विश्वास होना चाहिए कि सरकारी नौकरियों में चयन के लिए योग्यता ही एकमात्र आधार होगा। हम चयन प्रक्रिया में एक भी गलत काम को स्वीकार नहीं करेंगे।ज्ज्

मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली सेवाओं के मद्देनजर डिजिटल जम्मू-कश्मीर नामक एक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर यह बात कही। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि सेवाओं का लाभ केंद्र शासित प्रदेश में ऑनलाइन माध्यम से भी उठाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकारी नौकरी देने में गड़बड़ी हुई है तो इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जाएगी।

मेहता ने कहा,"गड़बड़ी  करने वाले अपराधियों को अनुकरणीय सजा दी जाएगी। इसलिए नौकरी सिर्फ योग्यता के आधार पर दी जाएगी।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News