गडकरी ने किया ऐलान-कार निर्माताओं को वाहनों में लगाने होंगे ‘फ्लेक्स फ्यूल इंजन'

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले तीन से चार महीनों में एक आदेश जारी करेंगे, जिसके तहत कार निर्माताओं के लिए वाहनों में ‘फ्लेक्स फ्यूल इंजन' लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। गडकरी ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश स्थानीय स्तर पर उत्पादित एथेनॉल को अपनाने की तरफ बढ़े तथा पेट्रोल और डीजल की खपत से छुटकारा मिले।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री पुणे में एक फ्लाईओवर की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं अगले तीन से चार महीनों में एक आदेश जारी करने जा रहा हूं, जिसमें बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज से लेकर टाटा और महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियों को फ्लेक्स इंजन बनाने के लिए कहा जाएगा।''

गडकरी ने कहा कि उन्होंने बजाज और टीवीएस कंपनियों को अपने वाहनों में फ्लेक्स इंजन लगाने के लिए कहा है और यह भी निर्देश दिया है कि जब तक वे ऐसा नहीं करते, तब तक उनसे संपर्क न करें। ‘फ्लेक्स फ्यूल' या लचीला ईंधन, गैसोलीन और मेथेनॉल या इथेनॉल के संयोजन से बना एक वैकल्पिक ईंधन है। गडकरी ने कहा, ‘‘मेरी एक इच्छा है। मैं अपने जीवनकाल में देश में पेट्रोल और डीजल के उपयोग को रोकना चाहता हूं और हमारे किसान इथेनॉल के रूप में इसका विकल्प दे सकते हैं।''

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में तीन इथेनॉल पंप का उद्घाटन किया था। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं आपसे (अजित पवार) पुणे के साथ-साथ पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों में कई इथेनॉल पंप स्थापित करने के लिए कहना चाहता हूं क्योंकि इससे किसानों और चीनी उद्योग को मदद मिलेगी।'' गडकरी ने कहा कि पुणे बहुत भीड़भाड़ वाला शहर हो गया है और इसके विकेंद्रीकरण की जरूरत है।

गडकरी ने कहा, ‘‘मैं अजित पवार से पुणे को हवा, पानी और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त बनाने की अपील करना चाहता हूं। मैं पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक्सप्रेस-वे बना रहा हूं। मैं सड़क के दोनों किनारों पर जमीन खरीदने और एक नया पुणे शहर स्थापित करने तथा इसे मेट्रो रेल और ट्रेनों से जोड़ने के लिए कहना चाहता हूं। भीड़भाड़, यातायात समस्या और प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए विकेंद्रीकरण की आवश्यकता है।'' केंद्रीय मंत्री ने पुणे को पश्चिमी महाराष्ट्र के अन्य जिलों से जोड़ने के लिए कम लागत वाली ब्रॉड गेज मेट्रो लाइन को अपनाने की भी पैरवी की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News