सरकार ने महिला जनधन खातों में जारी की 500 रुपए की तीसरी किस्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 07:34 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला जनधन खाताधारकों के खाते में जून महीने में तीसरी किश्त जारी की जा रही है। वित्त मंत्रालय ने आज यहां बताया कि पहले की दो किश्तों की तरह ही इस बार भी बैंक खाते के अंतिम नंबर के आधार पर कल से राशि हस्तातंरित की जाएगी। इसके तहत अंत के शून्य और एक नबंर वाले खातों में पांच जून को राशि हस्तातंरित की जायेगी।

मंत्रालय के अनुसार इसी तरह से दो और तीन नंबर वाले खातों में छह जून को, चार और पांच अंक वाले खातों में आठ जून , छह और सात अंक वाले खातों में नॉ जून और आठ तथा नौ अंक वाले खातों में 10 जून को धनराशि हस्तांतरित की जायेगी। इसके बाद खाताधारक अपने खाते से धनराशि निकाल सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने गरीबों की मदद के उद्देश्य से महिला जनधन खाताधारकों को तीन महीने तक हर महीने 500 -500 रुपये देने का निर्णय लिया था और इसी के तहत यह राशि हस्तातंरित की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News